UP में अब तक सामान्य से कम बारिश

UP में अब तक सामान्य से कम बारिश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश के बावजूद एक जून से अब तक सामान्य से चार फीसदी से कम वर्षा रिकार्ड की गयी है।

राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4.4 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 6.9 मिमी के सापेक्ष 64 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में एक जून से अब तक 283.8 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य 296.2 मिमी के सापेक्ष 96 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि गंगा नदी कचलब्रिज शारदा नदी पलिया कलॉ खीरी, घाघरा नदी एल्गिनब्रिज, अयोध्या, तुरतीपार बलिया, रोहिन त्रिमोहानी घाट तथा क्वानों चन्द्रीपघाट में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जिलों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिये एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 37 टीमें तैनाती की गयी है, 314 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 177 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ द्वारा 152 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 3675 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं। अब तक कुल 11,701 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 330 बाढ़ शरणालय तथा 605 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या चार अब तक कुल 214 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। पिछले 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 272 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 99,031 है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top