वोटिंग से पहले फोन पर शिवपाल की इंस्पेक्टर को वार्निंग- बोले...

वोटिंग से पहले फोन पर शिवपाल की इंस्पेक्टर को वार्निंग- बोले...

बदायूं। लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने फोन पर गंभीर आरोप लगाते हुए इंस्पेक्टर को वार्निंग दे डाली।

दरअसल रविवार को बदायूं के इंस्पेक्टर को फोन पर दी गई वार्निंग का एक आडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का होना बताया जा रहा है।


वायरल हो रहे ऑडियो में सपा नेता शिवपाल यादव का पुलिस पर आरोप है कि जनपद के अधिकांश थानेदार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डरा धमका रहे हैं और शांति भंग की कार्यवाही के अंतर्गत गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है। मुचलका पाबंद करने के अलावा कार्यकर्ताओं को लाल कार्ड जारी करते हुए लोगों में दहशत फैलाई जा रही है।

शिवपाल का फोन पर किसी से बातचीत का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसके बारे में दावा किया जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव बिल्सी इंस्पेक्टर को वार्निंग देते हुए कह रहे हैं कि अगर उनके कार्यकर्ताओं को जल्द नहीं छोड़ा गया तो पूर्व से लेकर पश्चिम तक के हर एक थाने के बाहर सपा कार्यकर्ता पहुंच जाएंगे। शिवपाल यादव ने इंस्पेक्टर से पूछा है कि अगर कोई अधिकारी कार्यकर्ताओं को पकड़ने का उनके ऊपर दबाव बना रहा है तो उसका नाम भी बताया जाए।

शिवपाल यादव ने इस संबंध में जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को शिकायत की है, वही जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार से मुलाकात करते हुए शिवपाल यादव ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद शिवपाल यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को भी एक शिकायत भेज कर बदायूं जनपद के 11 थानेदारों पर कार्यकर्ताओं को जबरन जेल भेजने का आरोप लगाया है।

epmty
epmty
Top