बेखौफ कोरोना ने अंडरवर्ल्ड डॉन में पैदा किया डर- AIIMS में हुआ भर्ती

बेखौफ कोरोना ने अंडरवर्ल्ड डॉन में पैदा किया डर- AIIMS में हुआ भर्ती

नई दिल्ली। चारों तरफ बेखौफ होकर अपना कहर बरपा रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन के भीतर भी डर पैदा कर दिया है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर गंभीर हुए अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने यह जानकारी दिल्ली की एक सत्र अदालत को दी है। फिलहाल अंडरवल्र्ड डॉन की हालत स्थिर बताई जा रही है।

दरअसल राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में वर्ष 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद हुई गिरफ्तारी के पश्चात से ही अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन बंद है। मुंबई में उसके खिलाफ दर्ज सभी मामले सीबीआई को स्थानांतरित कर दिए गए हैं और उस पर मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालत गठित की गई है। अंडरवल्र्ड डॉन को पिछले दिनों चारों तरफ अपना कहर बरपा रही कोविड-19 के संक्रमण की महामारी ने अपनी चपेट में लेकर पॉजिटिव कर दिया था।

गंभीर स्थिति के चलते अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन को उपचार के लिए राजधानी के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिहाड़ के सहायक जेलर ने इस बाबत सत्र अदालत को बताया है कि वह एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए छोटा राजन को न्यायाधीश के समक्ष पेश नहीं कर सकते हैं। क्योंकि गैंगस्टर कोविड-19 से संक्रमित हो गया है और उसे एम्स में भर्ती कराया गया है।



epmty
epmty
Top