अतिक्रमण हटवाने गए मजिस्ट्रेट को पीटा- कॉलर पकड़कर किया यह हाल
नई दिल्ली। श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल की जमीन की चाहर दीवारी के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए पहुंचे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की मौजूदगी के बावजूद लोगों ने मारपीट की और कॉलर पकडकर घसीटते हुए उन्हे चारों तरफ दौड़ाया। भीड़ के गुस्से को देखकर मजिस्ट्रेट और निगम कर्मी वहां से अपनी जान बचाकर किसी तरह से भाग निकले।
शुक्रवार को पटना नगर निगम के अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी नूर उल हक शिवानी की ओर से बताया गया है कि कुछ लोगों ने श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल की जमीन की चारदीवारी के बाहर बुरी तरह से अतिक्रमण कर रखा है। जिससे अस्पताल में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है। नागरिकों की इसी परेशानी को देखते हुए नगर निगम की जमीन पर बने संप हाउस के पास से अतिक्रमण हटवाने के लिए जिलाधिकारी के आदेशों पर मजिस्ट्रेट पुलिस बल एवं नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ जेसीबी को लेकर मौके पर पहुंचे थे। जैसे ही मजिस्ट्रेट की अगुवाई में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी अतिक्रमण को हटाने लगे, वैसे ही मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ में मजिस्ट्रेट को घेरकर उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। गाली गलौज का जब विरोध किया गया तो नागरिकों ने उनके साथ बुरी तरह से जमकर मारपीट कर दी और उनका कॉलर पकडकर उन्हें सड़क पर घसीटा। पुलिस मौके पर असहाय बनी हुई नागरिकों द्वारा मजिस्ट्रेट के साथ की जा रही इस मारपीट को देखती रही। लोगों के आक्रोष को देखकर निगम कर्मी वहां से अपनी जान बचाकर भागे। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने अधिकारियों को बचाने का प्रयास नहीं किया, जिससे काफी समय तक मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया है कि मजिस्ट्रेट से मारपीट करने के दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।