घर से चलते वक्त रहे सावधान- रैपिड ट्रेन के दृष्टिगत डाइवर्ट रहेगा...

घर से चलते वक्त रहे सावधान- रैपिड ट्रेन के दृष्टिगत डाइवर्ट रहेगा...

मेरठ। राजधानी दिल्ली- गाजियाबाद एवं मेरठ रैपिड ट्रेन कॉरिडोर निर्माण की वजह से 3 दिनों तक कैंट इलाके में यातायात डाइवर्ट रहेगा। आने वाले 3 दिनों के भीतर रात्रि के समय मेरठ नॉर्थ स्टेशन के प्लेटफार्म लेवल पर गर्डर इरेक्शन का काम किया जाएगा।

बृहस्पतिवार को मेरठ में दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर निर्माण के चलते कैंट क्षेत्र में यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है।‌ तीन दिनों तक डाइवर्ट रहने वाले इस यातायात के अंतर्गत आने वाले तीन दिनों तक रात्रि के समय मेरठ नॉर्थ स्टेशन के प्लेटफार्म लेवल पर गर्डर इरेक्शन का काम किया जाएगा। इसी के चलते यातायात को बाधित करते हुए वाहनों को डाइवर्ट किया गया है।

मेरठ नॉर्थ स्टेशन पर गर्डर इरेक्शन के कार्य के लिए रुड़की रोड के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात 11:30 से लेकर 13 जनवरी की रात 11:30 से लेकर सवेरे 6:00 बजे तक डीएमए स्कूल के सामने गार्डन रखे जाएंगे।

इसकी वजह से एनएच- 58 पर दिल्ली तरफ जाने वाली सड़क का एक भाग बंद रहेगा। दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को एनएच 58 पर ही हरिद्वार जाने वाली लेने पर डायवर्ट करते हुए फ्लाईओवर तक छोड़ा जाएगा। जानकारी मिल रही है कि मेरठ शहर एवं दिल्ली की तरफ से आने वाले सभी वाहन एनएच-58 हाईवे की सर्विस लेने से होकर हरिद्वार की तरफ जा सकेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top