जरा संभलकर जनाब- बिजली बंबा बाईपास कर दिया गया बंद- अब खुलेगा..

जरा संभलकर जनाब- बिजली बंबा बाईपास कर दिया गया बंद- अब खुलेगा..

मेरठ। महानगर के बिजली बंबा बाईपास से होकर आने जाने का विचार कर रहे हैं तो इस बाबत सावधान रहना होगा। क्योंकि बिजली बंबा बाईपास आज सवेरे बंद कर दिया गया है जिसे अब 9 सितंबर की रात 8:00 बजे के बाद खोला जा सकेगा।

बृहस्पतिवार को दिल्ली रोड एवं हापुड़ रोड को बाहरी क्षेत्र से होते हुए आपस में जोड़ने वाले महानगर के बिजली बंबा बाईपास को सवेरे के समय बंद कर दिया गया है। बृहस्पतिवार की सवेरे 8:00 बजे बंद किया गया बिजली बंबा बाईपास अब 9 सितंबर की रात 8:00 तक लगातार बंद रहेगा।

दिल्ली मेरठ को हापुड़ से कनेक्ट करने वाले बिजली बंबा बाईपास के 5 दिनों के लिए बंद होने से अब शहर में लोगों को जाम के झाम का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि मेरठ से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक आरंभ की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने के कारण ट्रैक की मरम्मत की जानी है, इसलिए अगले 5 दिनों तक ट्रैक पर रेलवे कर्मियों द्वारा काम किया जाएगा।

108 घंटे तक के लिए बंद किए गए बिजली बंबा बाईपास की वजह से हापुड़ रोड से दिल्ली रोड पर आने जाने वाले भारी वाहनों को मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग से डायवर्ट किया गया है, इसे लेकर खरखौदा थाने के पास और मोहिउद्दीनपुर स्थित मोड पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

हापुड़ रोड की तरफ से आने वाली कार तथा छोटे चौपहिया वाहन शहर में दिल्ली रोड, बागपत रोड, रोहटा रोड और कंकर खेड़ा रोड से एन एच 58 की तरफ आ जा सकते हैं। बाइक और स्कूटी सवार बिजली बंबा बाईपास पर बाजोट गांव वाले रास्ते से होते हुए निकालकर अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

epmty
epmty
Top