रहे सावधान- मेरठ गाजियाबाद के बीच भारी वाहन आज से कर दिए बंद

रहे सावधान- मेरठ गाजियाबाद के बीच भारी वाहन आज से कर दिए बंद

गाजियाबाद। गाजियाबाद जाने से पहले लोगों को यह बात ध्यान रखनी होगी कि आज से मेरठ एवं गाजियाबाद के बीच भारी वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाते हुए इनके आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मुरादनगर गंग नहर पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के चलते उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। मेरठ और गाजियाबाद के बीच आज रात 8.00 बजे से किसी भी प्रकार का माल वाहक वाहन नहीं चल सकेगा। यह पाबंदी 29 सितंबर की देर रात तक लागू रहेगी।

यह पाबंदी मुरादनगर गंग नहर पर की जाने वाली गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर लागू की गई है। क्योंकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं दिल्ली के लाखों श्रद्धालू गाजियाबाद की मुरादनगर स्थित गंग नहर पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे।

इसी के चलते मेरठ से कोई भी माल वाहक वाहन मोदीनगर या मुरादनगर गंग नहर की तरफ नहीं आएगा। यह वाहन माहिउददीनपुर शुगर मिल से खरखौदा की तरफ मोड दिए जाएंगे और हापुड़ होते हुए गाजियाबाद पहुंच सकेंगे।

मेरठ के जानी बॉर्डर से गंग नहर के रास्ते कोई भी माल वाहक वाहन मुरादनगर गंग नहर की तरफ नहीं आ पाएगा। क्योंकि यह वाहन जानी बॉर्डर से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की तरफ मोड़ दिए जाएंगे।

इसी तरह गाजियाबाद से एएलटी चौराहे से कोई भी बस या माल वाहक वाहन मुरादनगर की तरफ नहीं जा सकेगा यह वाहन एएलटी चौराहे से हापुड चुंगी आत्माराम स्टील होते हुए हाईवे-9 पर निकल जाएंगे।

epmty
epmty
Top