वकीलों की बल्ले-बल्ले, इस तारीख से पांच दिनों तक की रहेगी छुट्टी

वकीलों की बल्ले-बल्ले, इस तारीख से पांच दिनों तक की रहेगी छुट्टी

मुजफ्फरनगर। जिला बार एसोसिएशन द्वारा मुजफ्फरनगर के अधिवक्ताओं की पांच की छुट्टी घोषित की गई हैं, जिससे वकीलों में खुशी की लहर है।


गौरतलब है कि अधिसंख्य अधिवक्ताओं द्वारा मांग की गई थी कि जून माह में न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को 10 दिन की अवकाश की सुविधा उच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त है जबकि अधिवक्तागण इस सुविधा से वंचित है। इसको लेकर 2 जून 2023 को जिला बार एसोसिएशन की आम सभा में इस विषय पर चर्चा की गई। इस विषय पर विचारोपरात् यह निर्णय लिया गया कि जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के सदस्य अधिवक्तागण दिनांक 5 जून 2023 से 9 जून 2023 तक केवल पांच दिनों के अवकाश पर रहेंगे एवं न्यायालयों में उपस्थित नहीं होंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top