पैसा निकालने पहुंचे लोगों को बैंक ने दिखाया ठेंगा- हो गया दिवालिया

पैसा निकालने पहुंचे लोगों को बैंक ने दिखाया ठेंगा- हो गया दिवालिया

नई दिल्ली। अमेरिका के एक प्रमुख बैंक को अचानक से बंद कर दिया गया है। सुबह के समय पैसे निकालने के लिए लाइन में लगे लोगों को ठेंगा दिखाते हुए बैंक में कह दिया है कि उसके पास अब कुछ भी नहीं बचा है।

शनिवार को अमेरिका का एक और प्रमुख बैंक सिलिकॉन वैली अचानक से बंद कर दिया गया है। जरूरत की पूर्ति के लिए सवेरे के समय पैसे निकालने के लिए गए खातेदारों को पता चला कि बैंक के पास अब रुपया पैसा नहीं रहा है। नगदी प्राप्ति के लिए बैंक के सामने खातेदारों की लंबी लंबी लाइन लगी हुई है।

इस बैंक का सीईओ केवल 2 हफ्ते पहले इस बैंक के चार मिलियन स्टॉक को बेच चुका है। यानी वह सब कुछ जान रहा था कि अब बहुत जल्दी बैंक की बर्बादी होना निश्चित है। अमेरिका के करोड़ों निवेशक, करोड़ों छोटे बचतधारी, और बहुत से ऐसे लोग जिनकी सैलरी इस बैंक के माध्यम से उनके हाथ में आती थी, वह सब रातों-रात अब सड़क पर आ गए हैं। अमेरिका में ऐसी कोई सिक्योरिटी सिस्टम भी नहीं है कि किसी बैंक के डूबने पर उनका पैसा सुरक्षित तरीके से उनके हाथ में वापस मिल सके।

Next Story
epmty
epmty
Top