पंजाबी फिल्म शूटर के प्रदर्शन पर अगले आदेश तक रोक

पंजाबी फिल्म शूटर के प्रदर्शन पर अगले आदेश तक रोक

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पंजाबी फिल्म 'शूटर' के प्रदर्शन पर अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि फिल्म को राज्य में अप्रमाणित माना जाएगा। फिल्म में हिंसक सामग्री और अपराध की अंधेरी दुनिया के चित्रण से स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों पर हानिकारक और नकारात्मक प्रभाव पडऩे की संभावना है । फिल्म में अपराध और हिंसा के महिमामंडन और चित्रण से उनके प्रभावित होने की आशंका है।

प्रवक्ता के अनुसार मोशन पिक्चर की स्क्रीनिंग गैंगस्टर / गन कल्चर को बढ़ावा दे सकती है और इस प्रकार, किशोरों और युवाओं के प्रभावशाली दिमाग को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है।

वार्ता

epmty
epmty
Top