हिंदू यूनिवर्सिटी में होली मनाने पर प्रतिबंध- VHP ने बताया तुगलकी फरमान

हिंदू यूनिवर्सिटी में होली मनाने पर प्रतिबंध- VHP ने बताया तुगलकी फरमान

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी परिसर में होली का पर्व मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी यूनिवर्सिटी परिसर में होली नहीं खेल सकेंगे और ना ही संगीत बजा सकेंगे। होली के मौके पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। विश्व हिंदू परिषद ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के इस प्रतिबंध को तुगलकी फरमान करार दिया है।

दरअसल काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से होली पर्व के मददेनजर एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों के यूनिवर्सिटी परिसर में होली खेलने या संगीत बचाने पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने वालों के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कार्यवाही की जाएगी।

जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि सभी निदेशक, संकाय प्रमुख, प्रशासनिक संरक्षक और छात्रावास समन्वयक अपने छात्रों को इस सब की जानकारी दे दें। छात्र और कर्मचारी विश्वविद्यालय के नियमों का पूरी तरह से पालन करें। उधर विश्व हिंदू परिषद ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रबंधन के इस फैसले को तुगलकी फरमान बताते हुए इसका विरोध किया है और कहा है कि हिंदू छात्र-छात्राएं जब हिंदू यूनिवर्सिटी में अपनी संस्कृति के अनुरूप होली का पर्व नहीं मना सकते हैं तो और कहां पर मनाएंगे?

epmty
epmty
Top