8 लाख में बीएएमएस की डिग्री- कॉलेज संचालक समेत दो डॉक्टर अरेस्ट

8 लाख में बीएएमएस की डिग्री- कॉलेज संचालक समेत दो डॉक्टर अरेस्ट

देहरादून। आठ लाख रूपये में बीएएमएस चिकित्सक की डिग्री बेचने के मामले में पुलिस द्वारा कालेज संचालक समेत दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई से डॉक्टर की डिग्री देने के गोरखधंधे से जुड़े लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

बुधवार को उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत देहरादून में प्रैक्टिस कर रहे दो डॉक्टर समेत कालेज संचालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चिकित्सक कर्नाटक यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री आठ लाख रूपये में दे रहा था। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के संचालक इमरान और इकलाख को पुलिस द्वारा इस बडे फर्जीवाडे में दबोचा गया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 36 लोगों को इन लोगों द्वारा बीएएमएस की फर्जी डिग्री दी गई है जिनके उत्तराखंड में प्रैक्टिस करने की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से ब्लैंक डिग्री और मोहर भी बरामद की गई है। फर्जी डिग्री के माध्यम से देहरादून के प्रेम नगर एवं रायपुर में प्रैक्टिस करने वाले दो डॉक्टर दबोचे गए हैं।

epmty
epmty
Top