पिता कॉलेज में बाबू- बेटा बना सिविल जज- परिवार में दौड़ी खुशी की लहर

पिता कॉलेज में बाबू- बेटा बना सिविल जज- परिवार में दौड़ी खुशी की लहर

जौनपुर। उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के ग्राम द्रोणीपुर निवासी सुभाष चंद्र मिश्र के पुत्र अभिषेक मिश्र का चयन उत्तराखंड में सिविल जज के पद पर होने की ख़बर मिलते ही परिवार सहित गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी। मित्र और सगे संबंधियों के बधाई संदेश लगातार अभिषेक को मिल रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभिषेक के पिता सुभाष चंद्र मिश्र जौनपुर नगर के राज कॉलेज में बाबू के पद पर तैनात हैं, साथ ही उनके पिता और माता माया मिश्र एक-एक बार निर्विरोध प्रधान भी रह चुके हैं। एक बहन और तीन भाइयों में सबसे छोटे अभिषेक ने शुरुआती शिक्षा ग्रामीण परिवेश में की, फिर जौनपुर से बारहवीं पास किया। इसके बाद अभिषेक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए, एलएलबी, एलएलएम पास किया। इस दौरान वह छात्रसंघ में पदाधिकारी भी रहे।

वर्तमान में उनकी पीएचडी लखनऊ विश्वविद्यालय से ज़ारी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के इस परिणाम में अभिषेक चंद्र मिश्र आठवें स्थान पर रहे। चयन की ख़बर के बाद उनके करीबी मित्र प्रतीक ने बताया कि अभिषेक शुरू से ही पढ़ने में अव्वल रहे और सीमित संसाधनों के बावजूद कभी हार नहीं मानी, कुछ एक परीक्षा परिणामों में माइनर अंतर से पिछड़ने के बाद भी उनके आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आई।

epmty
epmty
Top