फार्म हाउसों पर गरजेगा बाबा का बुलडोजर-2 दिन में कार्रवाई का नोटिस

फार्म हाउसों पर गरजेगा बाबा का बुलडोजर-2 दिन में कार्रवाई का नोटिस

नोएडा। विकास प्राधिकरण की ओर से यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करते हुए बनाये गये फार्म हाउसों पर टेढ़ी नजर करते हुए उन्हें जमींदोज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 2 दिनों के भीतर अनेक स्थानों पर बने अवैध फार्म हाउस को बुलडोजर की सहायता से नेस्तनाबूद किया जाएगा। ध्वस्तीकरण में आये खर्चे की वसूली फार्म हाउस संचालकों से की जाएगी।


दरअसल यमुना के डूब क्षेत्र में सेक्टर 150, 160, 168 और 135 में अनेक फार्म हाउस ऐसे हैं जो यमुना के डूब क्षेत्र की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए बनाए गए हैं। नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से अब इन फार्म हाउस पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी शुरू की गई है। अवैध रूप से बनाये गये इन सभी फार्म हाउस पर बुलडोजर की सहायता से इन्हें अब जमींदोज करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद इसे मास्टर प्लान के अनुरूप बनाया जाएगा। फार्म हाउस के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में प्राधिकरण का जो भी खर्च आएगा उसकी भरपाई फार्म हाउस संचालकों से कराई जाएगी। फार्म हाऊसों ध्वस्तीकरण के लिए बनाई गई योजना को फाइनल टच दे दिया गया है। फार्म हाउस के मालिकों को सार्वजनिक रूप से नोटिस जारी करते हुए 2 दिन के भीतर जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि 30 नवंबर को प्राधिकरण ने यमुना के डूब क्षेत्र में अभियान चलाकर तकरीबन कई फार्म हाउस जमींदोज किए थे अभी तक की गई कार्यवाही में तकरीबन डेढ़ सौ फार्म हाउस बुलडोजर की सहायता से जमींदोज किए जा चुके हैं।

epmty
epmty
Top