अब यहां भी पहुंचा बाबा का बुलडोजर- दंगाइयों की संपत्ति निशाना

अब यहां भी पहुंचा बाबा का बुलडोजर- दंगाइयों की संपत्ति निशाना

नई दिल्ली। रामनवमी पर्व के मौके पर हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ शुरू की गई बुलडोजर की कार्यवाही अब मध्य प्रदेश के बाद गुजरात में भी पहुंच गई है। खंभात में हिंसा के आरोपियों की संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण को बाबा के बुलडोजर की सहायता से तोड़ा गया है। उधर खरगोन में आरोपियों के घरों एवं दुकानों के खिलाफ हुई बुलडोजर की कार्यवाही को मुख्यमंत्री ने जायज करार दे दिया है।

शनिवार को मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के आणंद में जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के उपरांत स्थानीय प्रशासन की ओर से सकरपुर इलाके में रखे गये लकड़ी के खोखो, झाड़ियों एवं घनी वनस्पतियों को निकालना शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सकरपुर में ही रामनवमी पर्व के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी का सिलसिला शुरू हुआ था। इस दौरान दंगे की चपेट में आकर आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

आणंद के कलेक्टर एम वाय दक्षिणी ने कहा है कि हमने सभी अवैध अतिक्रमण को हटाने के प्रशासन को आदेश जारी कर दिए हैं। बदमाशों ने जुलूस को निशाना बनाने के लिए झाड़ियों एवं घनी वनस्पतियों का सहारा दंगे के दौरान लिया था। अब सरकारी रिकॉर्ड के आधार पर सरकार की सभी जमीनों से अतिक्रमण को हटाकर भूमि को मुक्त कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा है कि प्रशासन की ओर से हटवाया जा रहा यह वह अतिक्रमण है जो सरकारी जमीनों पर किया गया है और इस संबंध में पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

epmty
epmty
Top