अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर- तोड़ी जा रही दुकाने व मकान

अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर- तोड़ी जा रही दुकाने व मकान

गोंडा। सरकारी जमीन पर कब्जा करने के बाद शान से उसके ऊपर मकान और दुकान बनाकर बैठे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मैदान में उतरे सरकारी अमले ने बुलडोजर कार्यवाही के तहत अवैध निर्माणों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में तोड़फोड़ की इस कार्यवाही को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा रहा है।

नगर पालिका परिषद एवं जिला प्रशासन की टीमें आज लगातार दूसरे दिन अवैध निर्माण के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्यवाही करने के लिए मैदान में उतरी है। बुधवार को अंबेडकर चौराहे के पास के इलाके में सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए उस पर किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ बाबा का बुलडोजर कार्यवाही करते हुए आगे बढ़ रहा है।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया है कि अंबेडकर चौराहे के पास स्थित कचहरी रोड, मोडारनाला पुल के पास बने अवैध निर्माणों को कार्यवाही के अंतर्गत ध्वस्त किया जा रहा है। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच अतिक्रमण को हटाते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त किया जा रहा है। बुधवार की दोपहर तक तकरीबन आधा दर्जन से अधिक अवैध निर्माण को पालिका की जेसीबी से ध्वस्त किया गया है। यहां पर नियमों को तांक पर रखते हुए बहु मंजिला इमारतें खड़ी कर दी गई थी।

epmty
epmty
Top