बिल्डरों के अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर-ध्वस्त कराई प्लॉटिंग

बिल्डरों के अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर-ध्वस्त कराई प्लॉटिंग

लखनऊ। जिला पंचायत से नक्शा पास कराने के बाद मानको के विपरीत किए गए निर्माण का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन और जिला पंचायत की टीम ने तीन बिल्डर की परियोजनाओं में हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाते हुए अवैध रूप से की गई प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया है।

शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत शशिकला इन्फोटेक विधि स्टेट, अंबेवेली तथा सिविल सिलिकॉन वैली बिल्डर द्वारा मोहनलालगंज के ब्लॉक गोसाईगंज के रहमत नगर में किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया गया है। एसडीम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद की अगवाई में पुलिस के सहयोग से चलाए गये अभियान से अवैध प्लाटिंग कर अकूत धन संपत्ति कमाने में लगे बिल्डरों में हडकंप मचा हुआ है।

एसडीएम हनुमान प्रसाद ने बताया है कि शशिकला इन्फोटेक के द्वारा कॉलोनी निर्माण के लिए ले आउट तो पास कराया गया था, लेकिन रास्ते आदि बनाने में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया। इससे पहले जून महीने में जिला पंचायत की ओर से 45 से अधिक बिल्डरों को नोटिस दिया गया था। ज्यादातर बिल्डर ने बिना नक्शा पास कराये अवैध रूप से प्लॉटिंग करते हुए कॉलोनी में निर्माण कर लिया था। बाकी बचे बिल्डरों ने जितने क्षेत्रफल का मानचित्र स्वीकृत कराया उससे कई गुना ज्यादा टाउनशिप विकसित कर दी। जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देश पर की गई इस बड़ी कार्यवाही से अब बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top