रामचरितमानस विवाद पर गरजे बाबा रामदेव की चेतावनी- जरूरत पड़ी तो...

रामचरितमानस विवाद पर गरजे बाबा रामदेव की चेतावनी- जरूरत पड़ी तो...

हरिद्वार। पतंजलि योग पीठ के बाबा रामदेव ने देशभर में चल रहे रामचरितमानस विवाद को लेकर कहा है कि सनातन पर किसी को हमला नहीं करने देंगे और ना ही सहेंगे। दिव्य भव्य भारत के लिए हम जिएंगे और जरूरत पड़ी तो अपने प्राणों को न्यौछावर कर देंगे।


बृहस्पतिवार को पतंजलि योगपीठ के योग गुरु बाबा रामदेव ने रामचरितमानस को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में कहा है कि देश में हिंदू धार्मिक ग्रंथों को लेकर बयानबाजी करने का एक फैशन सा चल निकला है।


पहले बिहार के शिक्षा मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद कर्नाटक के रिटायर्ड प्रोफेसर एवं लेखक के एस भगवान ने भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। अब समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान आया है कि रामचरितमानस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा है कि सनातन पर किसी को हमला नहीं करने देंगे और ना ही इसे सहेंगे। दिव्य भव्य भारत के लिए हम जिएंगे और जरूरत पड़ी तो अपने प्राणों को निछावर कर देंगे। आज के दिन सभी सनातनी को यह संकल्प लेना चाहिए। बाबा रामदेव का यह बयान हरिद्वार से आया है जहां उन्होंने 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पतंजलि योगपीठ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया है।


epmty
epmty
Top