बनेंगे नये लोगों के आयुष्मान कार्ड- लगेंगे आयुष्मान मेले

बनेंगे नये लोगों के आयुष्मान कार्ड- लगेंगे आयुष्मान मेले

मुजफ्फरनगर। केंद्र सरकार की ओर से आरंभ किए गए आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत जिले में अभी तक आयुष्मान कार्ड से वंचित नए लोगों के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। प्रत्येक शनिवार को सभी हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित नहीं रह सके।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने मीडियाकर्मियों को बताया कि भारत सरकार द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु तथा जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा महत्वपूर्ण सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः का एक अभियान आरंभ किया गया है। जिसका शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा 13 सितंबर को किया गया था।


जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के 5 घटक है जिसके पहले घटक के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा, यह 17 सितंबर से आरंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस पखवाडे के तीन अंग है, इसके अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान तथा अंगदान की शपथ दिलाने के लिए जन जागरूकता उत्पन्न की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जनपद में 17 सितंबर से आयुष्मान मेलों का भी आरंभ किया जाएगा, जिसके अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को समस्त हेल्थ और वैलनेस सेंटरो पर आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जाएगा तथा प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ द्वारा मरीजों को अपनी सेवाये दीं जाएंगी। जिसका समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेलों का आयोजन किया जाएगा। प्रेसवार्ता में मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को विभिन्न स्वास्थ्य योजना और सेवाओं के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया जाएगा तथा जो गांव आयुष्मान ग्राम के समस्त सूचकांकों को पूर्ण कर लेगा उन्हें 31 मार्च 2024 को आयुष्मान ग्राम से सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा एवं डीपीएम विपिन कुमार उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top