तीमारदार ने सिर फोड़कर डॉक्टर को किया लहूलुहान- डॉक्टर हड़ताल पर

तीमारदार ने सिर फोड़कर डॉक्टर को किया लहूलुहान- डॉक्टर हड़ताल पर
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदार ने जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया। इस घटना से गुस्साये जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए और इमरजेंसी के गेट पर ताला लगा दिया है। अस्पताल के बाहर आसपास के जनपदों से आए मरीज एंबुलेंस में तड़प रहे हैं।

मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर हड़ताल पर गए डॉक्टर ने ताला लटका दिया है। हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों द्वारा यह तालाबंदी अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार द्वारा डॉक्टर के साथ की गई मारपीट के विरोध में की गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात तकरीबन 10:00 बजे कुछ लोग जिला अस्पताल से एक महिला मरीज को लेकर मेडिकल कॉलेज में आए थे, जिसकी रात में ही मौत हो गई। तीमारदारों ने मेडिकल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

बताया जा रहा है कि इसी बीच ऑक्सीजन सिलेंडर खोलने वाली रिंच से एक तीमारदार ने जूनियर डॉक्टर मनीष के सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए इस मारपीट से जूनियर डॉक्टर का सिर फट गया, जिसके चलते उसके सिर में चार टांके लगाने पड़े हैं। घटना के बाद जूनियर डॉक्टर काम छोड़कर इमरजेंसी से बाहर आ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्राचार्य चिकित्सा अधीक्षक आदि कई डॉक्टर इमरजेंसी पहुंच गए और उन्होंने हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों को समझने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी बात पर अड़े रहे।

जूनियर डॉक्टर मेडिकल थाने पहुंचे और प्राचार्य की ओर से घटना के संबंध में तहरीर दी गई है। डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से दूसरे जनपदों से रेफर होकर आए कई मरीज एंबुलेंस में ही फंसे रहे हैं। इस मामले को लेकर एसपी सिटी का कहना है कि दोनों तरफ से मारपीट हुई है।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top