सगाई करके लौट रहे लोगों की बस को लूटने का प्रयास- दमकलकर्मी घायल

सगाई करके लौट रहे लोगों की बस को लूटने का प्रयास- दमकलकर्मी घायल

रुड़की। राजधानी दिल्ली में युपती की सगाई करके लौट रहे लोगों की बस को रोककर उसमें लूटपाट का प्रयास किया गया। चालक ने जब बस नहीं रोकी तो बदमाशों ने उसके ऊपर पथराव कर दिया। इस दौरान एक बदमाश ने बस में सवार दमकल कर्मी पर चाकू से हमला बोल दिया। बस में सवार लोगों ने उस बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

जनपद हरिद्वार के लक्सर निवासी सोनू कुमार जो दमकल विभाग में पौड़ी में तैनात है, रविवार को अन्य रिश्तेदारों के साथ बुक की गई बस में सवार होकर राजधानी दिल्ली के आजाद नगर में अपनी बहन की सगाई करने के लिए गया था। दिल्ली से वापस लौटते समय देर रात जब उनकी बस रुड़की के बीएसएम चौक के पास पहुंची तो सड़क पर खड़े चार युवकों ने बस को रोकने का प्रयास किया। मामला संदिग्ध जानकर जब चालक ने बस नहीं रोकी तो उन्होंने बस के ऊपर पथराव कर दिया। जिससे बस के शीशे टूट गए। बस पर हुए हमले के बाद चालक ने जैसे ही बस रोकी तो पथराव करने वाले चारों युवकों ने बस में जबरन चढ़ने का प्रयास किया। दमकल कर्मचारी सोनू कुमार ने चारों युवकों को बस से नीचे उतारने का प्रयास किया। इस दौरान एक युवक ने सोनू के ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद भी सोनू ने हमलावरों को बस में नहीं चढ़ने दिया। इस घटनाक्रम के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बस में सवार लोगों ने विरोध पर उतरते हुए चारों युवकों को पकड़ना शुरू कर दिया। भागते युवकों में से सोनू ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसके साथी फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया आरोपी रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है।

epmty
epmty
Top