दूसरे सबसे बड़े एयर स्टेशन पर हमला- फायरिंग व धमाकों से दहला पाक

दूसरे सबसे बड़े एयर स्टेशन पर हमला- फायरिंग व धमाकों से दहला पाक

नई दिल्ली। रमजान के महीने में पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसैनिक हवाई अड्डे पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में गोलियों की तड़तड़ाहट एवं बम के धमाकों से एयर स्टेशन दहल उठा है। बलूचिस्तान के तुरबत स्थित एयर स्टेशन पर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है।

रविवार को बलूचिस्तान के तुरबत में स्थित पीएनएस सिद्दीकी नेवल ऊयर स्टेशन पर आतंकियों द्वारा बड़ा हमला किया गया है। पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसैनिक हवाई अड्डे पर आतंकियों ने दूसरी बार हमला करते हुए एयर स्टेशन को गोलियों की तड़तड़ाहट एवं बम के धमाकों से दहला दिया है। एयर स्टेशन पर किए गए हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड ने ली है।

बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक बलूचिस्तान लिबरेशन ब्रिगेड की ओर से दावा किया गया है कि उसके लड़ाके एयरबेस के भीतर घुसे हुए हैं। तुरबत का ताजा हमला बीएलए ब्रिगेड द्वारा सप्ताह का दूसरा और इस साल का तीसरा हमला है। रविवार को किए गए अटैक से पहले 29 जनवरी को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ग्वादर को निशाना बनाया था जहां पर सेना का खुफिया मुख्यालय है।

epmty
epmty
Top