शोंपियां में CRPF टीम पर हमला- मुठभेड़ में नागरिक की मौत

शोंपियां में CRPF टीम पर हमला- मुठभेड़ में नागरिक की मौत

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शोंपियां में सीआरपीएफ की टीम के ऊपर आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। इस दौरान सीआरपीएफ एवं एसओजी की संयुक्त टीम को आतंकियों द्वारा अपना निशाना बनाया गया। जवाबी फायरिंग किए जाने पर आतंकवादी पास के जंगलों में भागकर घुस गए। फिलहाल सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक स्थानीय नागरिक की गोली लगने से मौत हो गई है।

रविवार को शोपियां में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर हमला बोलते हुए सीआरपीएफ एवं एसओजी की संयुक्त टीम को अपना निशाना बनाया है। जवाबी कार्यवाही किए जाने के बाद सुरक्षा बलों की ओर से की गई फायरिंग से बचकर आतंकवादी नजदीक के जंगलों में भागकर छिप गये। फिलहाल सुरक्षा बलों की ओर से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि आतंकियों ने सीआरपीएफ की 182 वीं बटालियन एवं एसओजी के ग्रुप को अपना निशाना बनाया था। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक स्थानीय नागरिक शोएब गनी की मौत हो गई है। इससे पहले गुरुवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की टारगेट हत्या कर दी थी। बड़गांव के तहसील ऑफिस में आतंकवादियों ने सरकारी दफ्तर में घुसकर क्लर्क के पद पर तैनात राहुल के ऊपर फायरिंग की थी। साथियों ने राहुल को अस्पताल पहुंचाया था, यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

epmty
epmty
Top