भ्रष्टाचार पर वार -CMO रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार पर वार -CMO रिश्वत लेते गिरफ्तार

रीवा । मध्यप्रदेश के रीवा जिला अस्पताल में पदस्थ एक सीएमओ को आज लोकायुक्त पुलिस ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ सीएमओ डॉ अलख प्रकाश सिंह को रायपुर कर्चुलियान के गोरगांव निवासी अमित तिवारी से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी सीएमओ ने अमित से मेडिकल रिपोर्ट बनाने के एवज में बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। अमित आरोपी को दस हजार रुपए पहले ही दो अलग अलग किश्तों में दे चुका था। अमित ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से की, जिसके बाद आरोपी सीएमओ को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top