कोरोना पर प्रहार -अब दूर होगी वैक्सीन की किल्लत-राज्यों को दी इतनी डोज

कोरोना पर प्रहार -अब दूर होगी वैक्सीन की किल्लत-राज्यों को दी इतनी डोज

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लडी जा रही जंग के बीच देश के कई राज्यों को कोविड-19 वैक्सीन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार भयावह रूप धारण कर रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच राहत भरी खबर यह है कि देश भर के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ 27 लाख से भी अधिक डोज केंद्र सरकार द्वारा भिजवाई गई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई कोरोना से बचाव की वैक्सीन कोवाक्सीन के उत्पादन में 10 गुना वृद्धि की जायेगी। इसके अलावा कोविड-19 के खिलाफ काम करने वाली एंटीवायरल दवा रेमडेसिवर का निर्माण मई माह तक दो गुना होकर 7.4 मिलियन हो जाएगा। केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा देश के अन्य राज्यों को कोविड-19 वैक्सीन की कुल तेरह करोड तिरास्सी लाख खुराकें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 12 करोड 56 लाख खुराक पहले ही केंद्र सरकार द्वारा भेजी जा चुकी है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के रूप में आई महामारी की दूसरी लहर में दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या का असर अब रिकॉर्ड मौतों के रूप में दिखने लगा है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में कुल 2,75,306 नए संक्रमित दर्ज किए गए। इस दौरान 1625 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। एक दिन में कोरोना के नए संक्रमितों और इससे मौत का यह सर्वोच्च आंकड़ा है। देश में लगातार तीन दिन से मौतों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है।

यह पहली बार है जब एक दिन में 2.74 लाख से अधिक नए ममाले दर्ज किए गए। खास बात यह कि पिछले कई दिनों से नए संक्रमितों का आंकड़ा रोज नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,50,57,767 हो गए हैं।



epmty
epmty
Top