चौटाला एवं चंद्रशेखर के काफिले पर हमला- आजाद की गाड़ी के शीशे..

चौटाला एवं चंद्रशेखर के काफिले पर हमला- आजाद की गाड़ी के शीशे..
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। हरियाणा के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे दुष्यंत चौटाला एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर के रोड शो पर हुए हमले के दौरान युवाओं द्वारा हल्ला बोल करते हुए पत्थर फेंके गए एवं धूल उड़ाई गई। इस दौरान काफिले में शामिल चंद्रशेखर की गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया है। मामले को लेकर पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर की थानेदार के साथ तनातनी हो गई है।

हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के सिलसिले में हरियाणा के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे दुष्यंत चौटाला आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के साथ जींद जनपद की उचाना विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में सोमवार की देर रात जिस समय रोड शो निकल रहे थे, तो इसी दौरान युवाओं ने हल्ला बोल करते हुए उनके काफिले पर हमला कर दिया।

इस दौरान युवाओं की ओर फेंका गया पत्थर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर की गाड़ी के पिछले शीशे पर जाकर लगा, जिससे वह चकनाचूर होकर सड़क पर बिखर गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे SHO पवन कुमार के साथ डिप्टी चीफ मिनिस्टर की जोरदार बहस हुई। उल्लेखनीय है कि पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी के टिकट पर उचाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और चंद्रशेखर उनके समर्थन में रोड शो करने के लिए आए थे।

epmty
epmty
Top