दिन निकलते ही सर्राफा कारोबारियों को करोड़ों का फटका- डेढ़ करोड़...

मेरठ। दिन निकलते ही शहर के सर्राफा कारोबारियों को जोर का झटका धीरे से देते हुए कारीगर तकरीबन करोड़ की कीमत का सोना लेकर फरार हो गए हैं। फरार हुए कारीगरों को यह सोना छिलाई के लिए दिया गया था। चारपाई से उठते ही मिली इस बुरी खबर के बाद बेचैन हुए सर्राफा कारोबारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
सोमवार को महानगर के सदर सर्राफा बाजार में सोना छिलाई का काम करने वाले बंगाली कारीगर तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत का सोना लेकर फरार हो गए हैं। कारीगरों को यह सोना महानगर के सर्राफा कारोबारियों द्वारा छिलाई के लिए दिया गया था। बाद में जब कारोबारी अपने सोने की जानकारी लेने के लिए कारीगरों से संपर्क करने लगे तो दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ मिले।
सदर सर्राफा में छिलाई का काम करने वाले ठेकेदार महबूब ने बताया है कि वह कोलकाता गया हुआ था, उसके पीछे बेटे अमीन ने काम को संभाल रखा था। कारीगर नहीं होने की वजह से अमीन ने कहीं से एक दो कारीगर अरेंज किये और 13 जनवरी की रात को मनोज वर्मा ने छिलाई के लिए उसे 1 किलो सोने के आभूषण दिए थे। साथ ही विवेक जैन ने भी तकरीबन 1 किलो सोना सिलाई के लिए कारीगर को दिया था।
सोमवार की सवेरे जब महबूब ने इन दोनों को फोन कर बताया कि मेरे बेटे अमीन के साथ मारपीट करते हुए टेंपरेरी रूप से रखे गए कारीगर छिलाई के लिए आए सोने को लेकर फरार हो गए हैं तो दोनों सर्राफा कारोबारियों के पैरों की जमीन नीचे से निकल गई।
इस संबंध में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने एसपी सिटी आयुष सिंह से मुलाकात करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी है। एसपी सिटी ने इस मामले की जांच सीओ कैंट आदित्य बंसल को सौंप दी है।