जेल पहुंचते ही सांपों के जहर के सप्लायर की हंसी बंद- खाना पीना भी...

जेल पहुंचते ही सांपों के जहर के सप्लायर की हंसी बंद- खाना पीना भी...

नोएडा। रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए बिग बॉस विनर एलविश यादव की हंसी बंद हो गई है और सांपों के जहर के सप्लायर की भूख प्यास भी गायब हो गई है। बेचैनी के बीच करवट बदलते हुए अपनी रात गुजरने वाला बिग बॉस विनर अब जेल की सलाखों से बाहर निकलने के लिए जमानत की राह देख रहा है।

दरअसल नोएडा की रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किए गए एलविश यादव को पुलिस द्वारा सूरजपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया था, जहां से बिग बॉस विनर को 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया गया था। मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर के लुक्सर स्थित जिला जेल के अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया है कि रविवार की रात एल्विस यादव को खाना दिया गया था, लेकिन उसने पूरा खाना नहीं खाया।

मंगलवार की सवेरे नियमानुसार जेल में बंद एल्विस को नाश्ता उपलब्ध कराया गया। लेकिन आमतौर पर अच्छे खासे नाश्ते के साथ चाय पीने वाले एल्विस ने केवल चाय की चुस्कियां ही भरी। जानकारी मिल रही है कि जेल में रहने के दौरान मायूस दिखाई दे रहे एल्विस की रात करवटें बदलते हुए गुजरी। इस दौरान वह बुरी तरह से बेचैन हुआ दिखाई दिया। मंगलवार की सवेरे एल्विस के परिवार के सदस्य और उसके समर्थक मिलने के लिए जेल में पहुंचे।

epmty
epmty
Top