BJP सांसद का अहंकार- मुफ्त राशन लेने वालों को बताया भूखमरे व पत्तल चाट

BJP सांसद का अहंकार- मुफ्त राशन लेने वालों को बताया भूखमरे व पत्तल चाट

देवरिया। भारतीय जनता पार्टी की आंखों में मुफ्त राशन ले रहे लोग बुरी तरह से खटकने लगे हैं, जिसके चलते भाजपा सांसद ने अहंकार में चूर होते हुए कहा है कि फ्री राशन गरीब की आवश्यकता है। क्योंकि हमारी सरकार के मुफ्त राशन बांटने से पहले लोग भूखे मरते थे और पत्तल चाटकर अपनी गुजर बसर करते थे।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद के अहंकार का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देवरिया से बीजेपी सांसद डॉक्टर रमापति का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक जिला पंचायत परिसर में स्थित अपने आवास पर बुलाई गई प्रेस वार्ता के दौरान सरकार की ओर से मुफ्त राशन रेवड़ी की तरह बांटे जाने पर मीडिया कर्मियों द्वारा उनसे सवाल किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे घढने चले भाजपा सांसद दो रमापति ने तपाक से कहा कि सरकार की ओर से मुफ्त का राशन गरीब की आवश्यकता है, क्योंकि मोदी सरकार द्वारा मुफ्त का राशन दिए जाने से पहले लोग भूखे मरते थे और पत्तल चाटकर अपनी गुजर बसर करते थे।

भाजपा सांसद यहीं पर ही नहीं रुके बल्कि लोगों की गरीबों का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस देश में पशुओं के गोबर से दाना निकालकर लोग खाते थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की इस पीड़ा को समझा और मुफ्त राशन योजना आरंभ कर दी। बीजेपी सांसद ने कहा है कि हम किसी को अन्न के बगैर भूखे मरने नहीं देंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा सांसद को लानत मलानत देते हुए कह रहे हैं कि हमारे वोटों के दम पर ही सरकार में सत्ता की फसल काट रहे हो। अन्यथा आज भी सड़कों पर सिलेंडर लेकर महंगाई का रोना रो रहे होते।

epmty
epmty
Top