नदी में गिरी सेना की गाड़ी-7 जवानों की मौत, अनेक घायल

नई दिल्ली। सेना के जवानों को लेकर जा रही गाड़ी अचानक पर अनियंत्रित होकर गहरी नदी में जा गिरी अचानक हुए इस हादसे में सेना के 7 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इतने ही जवान घायल हुए हैं। घायल हुए सैनिकों को वायुसेना की मदद से वेस्टर्न कमान के अस्पताल में भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि 26 सैनिकों की टुकड़ी परतापुर से चलकर हनीफ सब सेक्टर के फॉरवर्ड पोस्ट पर जा रही थी।
शुक्रवार को लद्दाख के तूतर्क सेक्टर में थोईसे से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर सेना के जवानों को लेकर जा रही गाड़ी अचानक से फिसलकर श्योक नदी में जा गिरी है। इस हादसे में घायल हुए सभी सभी सैनिकों को नदी से निकालकर आर्मी फील्ड हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां गंभीर चोट आने की वजह से सेना के 7 जवानों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही लेह से परतापुर के लिए सेना की सर्जिकल टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गई है।
गंभीर रूप से घायल हुए अन्य जवानों को वायु सेना की मदद लेते हुए वेस्टर्न कमान के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है।