मनमानी फीस बढ़ोतरी मामला-स्कूल का प्रबंधन सरकार के हाथ

मनमानी फीस बढ़ोतरी मामला-स्कूल का प्रबंधन सरकार के हाथ

नई दिल्ली । स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस में मनमानी बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय स्कूल प्रबंधन को अपने हाथों में ले रहा है। राजधानी के शेख सराय स्थित एपीजे स्कूल का प्रबंधन अपने हाथों में लेने की प्रक्रिया सरकार की ओर से शुरू कर दी गई हैं।

दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देगी। हम अभिभावकों के साथ हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि हम इस तरह के अन्याय के खिलाफ हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और उन्हें किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करने देंगे। स्कूल प्रबंधन के अधिग्रहण संबंधी शिक्षा निदेशालय के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री से मंजूरी मिल गई है। इसके बाद निदेशालय ने प्रबंधन के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। वहीं इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए सरकार ने फाइल उपराज्यपाल को भेज दी है।

शिक्षा निदेशालय ने स्कूल प्रबंधन की मनमानी के बाद स्कूल पर यह कार्रवाई करने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक स्कूल ने मनामानी फीस बढ़ोतरी की थी, जिसे वापस लेने को लेकर निदेशालयय ने कई बार नोटिस जारी कर बढ़ाई गई फीस को नहीं वसूलने और जवाब प्रस्तुत करने का आदेश स्कूल प्रबंधन को दिया था, लेकिन स्कूल ने कोई जवाब नहीं दिया। स्कूल ने शिक्षा निदेशालय के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हाईकोर्ट ने शिक्षा निदेशालय के उस आदेश का समर्थन किया, जिसमें स्कूल से बढ़ी हुई फीस वापस लेने के लिए कहा गया था।

epmty
epmty
Top