अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप योजना के तहत जल्द करें अप्लाई, कुछ घंटे ही हैं शेष

अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप योजना के तहत जल्द करें अप्लाई, कुछ घंटे ही हैं शेष

लखनऊ। मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई छात्रवृत्ति योजना के तहत लखनऊ के जिन इंस्टीट्यूट्स ने अभी तक अपनी एप्लीकेशन जमा नहीं की है, उन्हें आखिरी मौका दिया जा रहा है. 20 फरवरी को दोपहर 2.00 बजे तक सभी शिक्षण संस्थाओं को आवेदन जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु द्विवेदी ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि केंद्र सरकार जो प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना का संचालन कर रही है, उसके तहत छात्र-छात्राओं द्वारा भरने और इंस्टीट्यूट द्वारा आगे बढ़ाए जाने वाली सभी एप्लीकेशन्स को ऑनलाइन सबमिट करना होगा. इसकी अंतिम तारीख 20 फरवरी तय की गई है।

बता दें, जिन संस्थाओं ने यह आवेदन अभी तक लखनऊ कलेक्ट्रेट के अल्पसंख्यक कार्यालय कक्ष संख्या 23 में जमा नहीं किए हैं, वे अपने स्टूडेंट्स की एप्लीकेशन को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ पैरेंटल डिपार्टमेंट के शिक्षा अधिकारी से वेरिफाई कराकर 18 तारीख तक अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा कर दें. इसके बाद आने वाले सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा. साथ ही, इसके लिए संबंधित शिक्षण संस्था के स्कॉलरशिप नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हीफी

epmty
epmty
Top