जनसंपर्क अधिकारियों के छह पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

जनसंपर्क अधिकारियों के छह पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किये हैं।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अधिकारी के छह पदों पर भर्ती होगी। इसके ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से भरने शुरू हो गये हैं। इसी तरह, कृषि विभाग में कृषि अधिकारी के 25 पदों पर भर्ती होगी।

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता, वर्ग वार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नये अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराना होगा।

उन्होंने बताया कि जनसंपर्क अधिकारी के लिए आवेदन पांच मार्च से तीन अप्रैल रात 12 बजे तक तथा कृषि अधिकारी के लिए आवेदन सात मार्च से पांच अप्रैल रात 12 बजे तक कर सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top