एंटीलिया बम मामला-शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा हुए गिरफ्तार

एंटीलिया बम मामला-शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा हुए गिरफ्तार

मुंबई। देश के विख्यात उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एनआईए ने शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। वह मुंबई पुलिस के अधिकारी भी रहे हैं और उनकी ख्याति एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर थी। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर शिवसेना की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। एजेंसी ने प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार करने पर से पहले उनसे पूछताछ भी की।

बृहस्पतिवार की सवेरे एनआईए की टीम ने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा के आवास पर दबिश देते हुए छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान की गई पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवसेना नेता की गिरफ्तारी के संबंध में एनआईए एजेंसी के अधिकारियों का कहना था कि कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर से मिली संदिग्ध कार की पूरी साजिश में शिवसेना नेता एवं पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा का भी अहम रोल था। दरअसल प्रदीप शर्मा काफी समय से एनआईए के राडार पर थे और उनकी भूमिका की जांच एजेंसी द्वारा की जा रही थी। इस मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का भी पिछले दिनों तबादला हो गया था। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में आरोपी माना जा रहा पुलिस अधिकारी सचिन वाझे फिलहाल एनआईए की हिरासत में पहले से ही है।

epmty
epmty
Top