फिर हुआ रेल हादसा- अमरकंटक एक्सप्रेस में लगी आग- सरपट दौड़े बर्निंग कोच

फिर हुआ रेल हादसा- अमरकंटक एक्सप्रेस में लगी आग- सरपट दौड़े बर्निंग कोच

भोपाल। एक बार फिर से हुए रेल हादसे के अंतर्गत अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। निचले हिस्से में लगी आग से बर्निंग कोच बने एसी डिब्बे ट्रैक पर सरपट दौड़े। मामले की जानकारी मिलते ही एसी कोच के डिब्बों में लगी आग को फायर इंस्टिगयूशर के माध्यम से बुझाया गया है।

बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद एवं मंडी दीप स्टेशन के बीच हुए हादसे में ट्रैक पर दौड़ रही अमरकंटक एक्सप्रेस में आग लग गई। आग लगने की इस घटना का उस समय पता चला जब एसी कोच के निचले हिस्से में लगी आग का धुआं वातावरण में तैरता हुआ दिखाई दिया। हादसा होते ही ट्रेन में यात्रा कर रहे लोग दहशत में आ गये। जानकारी मिल रही है कि अमरकंटक एक्सप्रेस में लगी यह आग b3 एवं b4 एसी कोच के नीचे लगी थी।

आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए रेल कर्मियों ने फायर इंस्टिगयूशर के माध्यम से आग पर काबू पाया है। रेलवे अधिकारियों की ओर से आग लगने की इस घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उधर ट्रेन में सवार यात्रियों में से किसी व्यक्ति ने अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगने की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top