एयर इंडिया प्लेन के साथ फिर हादसा- इंजन में लगी आग- इमरजेंसी लैंडिंग..

बेंगलुरु। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के साथ फिर हादसा हो गया है। बेंगलुरु से चलकर कोच्चि जा रही फ्लाइट के प्लेन के इंजन में आग लग जाने के बाद प्लेन को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। गनीमत इस बात की रही है कि प्लेन में सवार सभी पैसेंजर एवं क्रू मेंबर्स सुरक्षित बाहर निकाल ले गए हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु से चलकर कोच्चि जा रही फ्लाइट के इंजन में शनिवार की देर रात अचानक आग लग जाने से भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
मामले की जानकारी मिलते ही इमरजेंसी लैंडिंग के अंतर्गत फ्लाइट को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट पर पहले से ही तैनात फायर कर्मियों एवं राहत टीमों द्वारा प्लेन में सवार सभी 179 पैसेंजर एवं क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से चलकर कोच्चि जा रही फ्लाइट के इंजन में टेक ऑफ के तुरंत बाद ही आग लग गई थी। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद पैसेंजर एवं क्रू मेंबर्स को बाहर निकालने के बाद दूसरी तरफ से आग बुझाने का काम शुरू किया गया। फायरफाइटर ने काफी देर की मशक्कत के बाद प्लेन में लगी आज पर काबू पा लिया।