मायके से नहीं आ रही बसंती पाने को हाईटेंशन टावर पर चढ़ा नाराज वीरू

मायके से नहीं आ रही बसंती पाने को हाईटेंशन टावर पर चढ़ा नाराज वीरू
  • whatsapp
  • Telegram

पुणे। मायके से ससुराल नहीं लौट रही पत्नी को पाने के लिए नाराज पति ने फिल्म शोले के वीरू जैसा ड्रामा रच दिया। पिछले काफी समय से मायके में रह रही पत्नी जब बार-बार मनाने के बावजूद घर लौटने को तैयार नहीं हुई तो नाराज हुआ पति हाईटेंशन बिजली लाइन के टावर पर जा चढा और जान देने की कोशिश करने लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बिजली की आपूर्ति को बंद कराते हुए बिजली के टावर पर चढ़े युवक की जान बचाई। पुलिस ने घंटों चले ड्रामे के बाद हाई टेंशन लाइन से उतरे वीरू को फिलहाल हिरासत में ले लिया है।

दरअसल पुणे की जुन्नर तहसील मे अपने मायके में रह रही पत्नी को लेने के लिए एक युवक बीते दिन अपनी ससुराल में आया था। वह पत्नी को बार-बार घर चलने के लिए कह रहा था। लेकिन पत्नी ससुराल लौटने को तैयार नहीं हो रही थी। बताया जा रहा है कि अहमदनगर के संगमनेर का रहने वाले युवक केशव की शादी तकरीबन 2 साल पहले एक शादी समारोह के दौरान हुई दोनों की मुलाकात के बाद हुई थी। परिवार वालों की रजामंदी के बाद जब दोनों का विवाह हो गया तो तकरीबन 4 महीने बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए क्योंकि केशव को शराब पीने की आदत है और यह बात पत्नी को कतई गवारा नहीं थी।

लगातार होने वाले झगड़ों से परेशान होकर केशव की पत्नी 1 अप्रैल को अपने पिता के घर चली गई थी। इसके बाद केशव 20 मई को अपनी पत्नी को मनाकर घर लाने को गया था। उसके साथ परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी थे। काफी मनाने के बावजूद जब पत्नी नहीं मानी तो केशव नाराज होकर हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। उसे टावर पर चढ़ा दे नीचे सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंचे लड़की के परिवार वालों ने उसे मनाने का प्रयास किया लेकिन वह बिना पत्नी के घर लौटने को तैयार नहीं था।

स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। तकरीबन 1 घंटे के ड्रामे के बाद वीरू बने युवक का नाटक खत्म हुआ। किसी तरह मनाने के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा और हिरासत में ले लिया। युवक की नौटंकी फिलहाल काम नहीं आई है क्योंकि पत्नी अभी मायके में है। शनिवार को पूरी रात हवालात में गुजारने के बाद अब केशव बगैर पत्नी के घर लौटने को तैयार हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top