नाला निर्माण में देरी पर नाराज कपिल ने नगर विकास मंत्री को भेजा पत्र

नाला निर्माण में देरी पर नाराज कपिल ने नगर विकास मंत्री को भेजा पत्र

मुजफ्फरनगर। नाला निर्माण में देरी पर नाराज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की।

मुज़फ्फर नगर सदर विधानसभा के अंतर्गत शहर की भोपा रोड निकट नई मंडी श्मशान घाट से लेकर कूकड़ा रोड होते हुए जानसठ रोड तक जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ करने के लिए नाले को पक्का बनाये जाने का कार्य लगभग 2 वर्षों से स्वीकृत है तथा नगर विकास विभाग से पैसा भी आबंटित हो चुका है।

क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस कार्य में हो रहे विलम्ब पर नाराजगी जताई है। उन्होंने नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को पत्र लिखकर बताया कि विभागीय अधिकारी सरकार की जनहितैषी योजनाओं को पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं तथा अपने दायित्वों के प्रति उदासीन है। विदित रहे, मंत्री कपिल देव ने इस नाले का प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था जिसकी स्वीकृत लागत लगभग 22 करोड़ रुपये हैं।

नगर विकास मंत्री को भेजे अपने पत्र में कपिल देव ने कहा कि उपरोक्त कार्य की स्वीकृति व शिलान्यास को 2 वर्ष से अधिक का समय हो गया है, किंतु अभी तक यह कार्य शुरू भी नहीं हो पाया है और ना ही अग्रिम कार्यवाही से संबंधित कोई जानकारी दी जा रही है। इससे संबंधित अधिकारियों, ठेकेदार की घोर लापरवाही उजागर होती है। साथ ही, सरकार की विकासोन्मुखी छवि भी धूमिल हो रही है। उन्होंने शीघ्र कार्य शुरू कराये जाने की मांग की।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की उदासीनता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार जीरो टोलरेंस की नीति के साथ विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है।



epmty
epmty
Top