ई रिक्शा रोके जाने से नाराज चालक ने बीवी बच्चों पर छिड़का पेट्रोल

ई रिक्शा रोके जाने से नाराज चालक ने बीवी बच्चों पर छिड़का पेट्रोल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मथुरा। नो एंट्री जोन में ई रिक्शा रोके जाने से नाराज चालक की होमगार्ड के साथ जोरदार नोंक झोंक हो गई। बिना क्यूआर कोड की ई रिक्शा को पार्किंग में ले जाने से नाराज चालक ने अपनी पत्नी और बच्चों को मौके पर बुलाया तथा उनके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। अन्य ई रिक्शा चालकों द्वारा हस्तक्षेप करते हुए उसे पकड़ लिया। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में किसी भी पक्ष की और से तहरीर नहीं दिए जाने की वजह से फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

दरअसल यातायात पुलिस की ड्यूटी में लगे होमगार्ड द्वारा परिक्रमा मार्ग स्थित बारहहाट के पास नो रूट पर चल रहे ए-रिक्शाओं की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान रतन छतरी के रहने वाले पिंटू की ई रिक्शा को चेकिंग कर रहे होमगार्ड ने रोक लिया।

पिंटू की रिक्शा पर क्यूआर कोड चस्पा नहीं था। आरोप है कि होमगार्ड उसकी ई रिक्शा को मदन मोहन मंदिर के समीप बनी पार्किंग में ले गया और वहां ई रिक्शा छोड़ने की एवज में उससे सुविधा शुल्क की मांग की।

इसे लेकर ई रिक्शा चालक की होमगार्ड के साथ कहा सुनी हो गई। इसी बीच ई रिक्शा चालक ने अपनी पत्नी और बच्चों को मौके पर बुला लिया और आत्महत्या करने के उद्देश्य से अपने और उनके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की।

ई रिक्शा चालक के आत्मदाह करने की इस कोशिश की वजह से पार्किंग में बुरी तरह से अपरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद अन्य ई-रिक्शा चालकों ने पिंटू को पकड़ लिया और उसे आग लगाने से रोक लिया।

इसी बीच मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो मंगलवार की देर रात वायरल हो गया।

प्रभारी निरीक्षक आनंद शाही के मुताबिक ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उनका कहना है कि किसी की ओर से पुलिस को तेरी नहीं मिली है।

तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top