स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नाराज शंकराचार्य परिषद ने उठाई यह मांग

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नाराज शंकराचार्य परिषद ने उठाई यह मांग

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता एवं मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्रीरामचरितमानस को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजनैतिक दलों के अलावा साधु-संतों के बाद अब शंकराचार्य परिषद ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

मंगलवार को शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की निंदा करते हुए मांग उठाई है कि समाजवादी पार्टी के नेता के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाए।

उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा बताते हुए कहा है कि पूर्व मंत्री ने एक विशेष वर्ग के वोटों को हासिल करने के लिए बयान वीर बनने की कोशिश में यह टिप्पणी की है। उल्लेखनीय है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को दिए अपने बयान में कहा था कि हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस के कुछ छंद जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग को अपमानित करते हैं। लिहाजा इस पर प्रतिबंध लगाया जाए।

epmty
epmty
Top