बिजली कटौती से उबाल- उपकेंद्र पर हमला कर तोड़फोड़- लाइनमैन की पिटाई

लखनऊ। गर्मी के बीच की गई बिजली की कटौती से पहले से उबल खाएं लोग उग्र हो उठे। रात में उपकेंद्र पहुंचकर लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान तोड़फोड़ करते हुए लाइनमैन की पिटाई की गई और रास्ते पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाबुझाकर उग्र हुए लोगों को शांत कराया।
उत्तर भारत में इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के बीच उत्पन्न हुए बिजली संकट के कारण की जाने वाली कटौती को लेकर अब लोग आंदोलन हो उठे हैं। सोमवार की देर रात जब बिजली विभाग की और से ट्रांसफार्मर में आई खराबी की वजह से आपूर्ति को बंद कर दिया गया तो आधी रात के बाद तकरीबन एक सैकड़ा लोगों ने राजाजी पुरम ओल्ड उपकेंद्र पहुंचकर वहां पर हमला बोल दिया।
बिजली केंद्र पर कब्जा करने के बाद अराजक तत्वों ने तकरीबन पूरे 4 घंटे तक वहां पर तोड़फोड़ करने के साथ पथराव किया। घूम घूम कर इस दौरान बिजली विभाग और सरकार के विरोध में नारे बुलंद किए गए भीड़ द्वारा किए गए।
हमले से घबराकर ड्यूटी पर तैनात इंजीनियर एवं कर्मचारी मौके से जान बचाकर भाग गए। मंगलवार की सवेरे जानकारी मिलने के बाद पुलिस एवं क्षेत्रीय पार्षद अजय दीक्षित द्वारा जब हस्तक्षेप करते हुए भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया गया तो उपद्रवियों से उपकेंद्र खाली हुआ। इसके बाद ट्रांसफार्मर में आई खराबी को दूर करते हुए बिजली की आपूर्ति चालू की गई है।