और मोबाइल टावर गिरने के साथ ही ढह गया मकान भी- भीतर फंसे लोगों को..

और मोबाइल टावर गिरने के साथ ही ढह गया मकान भी- भीतर फंसे लोगों को..
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बेंगलुरु। खाली पडे प्लांट में नींव की खुदाई करते समय बराबर के मकान के ऊपर लगा एयरटेल मोबाइल कंपनी का टावर देखते ही देखते गिरने लगा। जिससे मोबाइल टावर समेत बगल की पुरानी इमारत रह गई है। गनीमत इस बात की रही है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मोबाइल टावर के साथ मकान के जमींदोज होने के बाद अब अन्य स्थानों पर लगे मोबाइल टावरों के प्रति लोगों को खतरा दिखाई देने लगा है।

दरअसल बेंगलुरु के उपनगर पार्वती नगर में खाली पड़े प्लाट में मालिक हरीश की ओर से मकान निर्माण का काम शुरू कराया जा रहा था। जेसीबी के माध्यम से जब खाली पड़ी प्लाट को साफ किया जा रहा था तो इसी दौरान बराबर के मकान के ऊपर लगा एयरटेल कंपनी का मोबाइल टावर अचानक से ढहने लगा।

मोबाइल टावर से सटी दो मंजिला इस इमारत में 11 लोग रह रहे थे। टावर गिरने का सिलसिला जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए बिल्डिंग के भीतर फंसे सभी 11 लोगों को बाहर निकाला गया, जिससे सभी की जान बच गई।

मोबाइल टावर के गिरने से बराबर की दो दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। नगर निगम के अफसरों एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

नगर निगम अधिकारियों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए साइट के मालिक हरीश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

epmty
epmty
Top