बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सोए 5 लोगों को कुचलकर धरती की खून से लाल

बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सोए 5 लोगों को कुचलकर धरती की खून से लाल

नई दिल्ली। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक ने बेकाबू होने के बाद चारों तरफ कोहराम मचाते हुए सड़क पर खून ही खून कर दिया। फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों में से तीन की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत के चलते ज़ी टीबी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक को मौके पर ही छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है।

सोमवार को शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास हुए हादसे में बेकाबू हुए ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचलकर चारों तरफ कोहराम मचा दिया। बेकाबू हुए ट्रक द्वारा पांच लोगों को अपनी चपेट में लेकर कुचले जाने से मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायल हुए लोगों में केवल 35 वर्षीय मुस्ताक निवासी शास्त्री पार्क झुग्गी तथा गांधीनगर निवासी 36 वर्षीय कमलेश के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर छोड़ें गए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ट्रक के कागजात के जरिए मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top