स्कूली बच्चों से भरी ई रिक्शा गड्ढे में अनियंत्रित होकर नाले में गिरी

स्कूली बच्चों से भरी ई रिक्शा गड्ढे में अनियंत्रित होकर नाले में गिरी

मेरठ। बच्चों को लेकर स्कूल में जा रही ई रिक्शा रास्ते में सड़क में मौजूद गड्ढे में पहिया गिरते ही अनियंत्रित हो गई और वह नाले के भीतर जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ धूप करते हुए नाले में गिरे बच्चों को तुरंत निकाल लिया, अन्यथा इस हादसे में किसी बच्चे की जान भी जा सकती थी।

बुधवार को महानगर की सड़कों पर मौजूद गडढा बच्चों के लिए जानलेवा हादसे का कारण बन गया। सवेरे के समय स्कूली बच्चे ई रिक्शा में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। जैसे ही बच्चों से भरा यह ई-रिक्शा फिल्मीस्तान सिनेमा के पीछे स्थित नाले के समीप पहुंचा तो उसी समय ई-रिक्शा का पहिया सड़क में मौजूद गड्ढे में जा गिरा।

परिणाम स्वरुप अनियंत्रित हुआ ई-रिक्शा नजदीक में बह रहे नाले के भीतर जाकर पलट गया। हादसा होते ही बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त सड़क से होकर गुजर रहे लोगों ने स्कूली बच्चों से भरे ई-रिक्शा को नाले में पलटते हुए देख लिया था।

जिसके चलते राहगीरों के अलावा आसपास मौजूद लोग दौड़ धूप करते हुए तुरंत मौके पर पहुंच गए और नाले में गिरे बच्चों को एक-एक करके बाहर निकाल लिया। गनीमत इस बात की रही है कि समय रहते आसपास के लोगों ने ई-रिक्शा के साथ नाले में गिरे बच्चों को निकाल लिया, अन्यथा किसी बच्चे की इस हादसे में जान भी जा सकती थी।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की ओर से कई मर्तबा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बजट भी जारी किया जा चुका है, लेकिन सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं होकर लगातार हादसों का कारण बन रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top