थाने के नजदीक AMU कर्मी की पत्नी से लूट- पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने...

थाने के नजदीक AMU कर्मी की पत्नी से लूट- पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने...

अलीगढ़। ई- रिक्शा में सवार होकर जा रही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कर्मचारी की पत्नी को थाने के समीप निशाना बनाते हुए बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने महिला की गोद में रखा पर्स लूट लिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों की तलाश में दौड़ धूप की, मगर वह हाथ नहीं लग सके।

महानगर के जमालपुर में रहने वाले मूल रूप से बरेली के निवासी काशिफ मुनीर ईद की छुट्टी मनाने के बाद अपनी पत्नी के साथ रविवार की देर रात ई-रिक्शा में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कार्यरत काशिफ मुनीर और उनकी पत्नी अपने भांजे के साथ जैसे ही बन्ना देवी थाने के समीप पहुंचे ठीक उसी समय पल्सर बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने एएमयू कर्मी की पत्नी की गोद में रखा पर्स लूट लिया और मौके से फरार हो गए।

सरेआम लूट की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी सी पसर गई। बताया जा रहा है कि पर्स में महिला का मोबाइल, तकरीबन 6000 रुपए, सोने के तीन हार, 8 सोने की चूड़ियां और दो डायमंड की अंगूठियों के साथ ही सोने का कुछ अन्य सामान भी था। लूट का शिकार हुए एएमयू कर्मी तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने ही पुलिस ने मौके पर पहुंचने के साथ साथ लूट की वारदात की सूचना फ्लैश कराते हुए महानगर में चैकिंग अभियान चलाया। लेकिन बदमाश अपने ठिकाने तक पहुंचने में कामयाब रहे।

पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करते हुए बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय आर के सिसोदिया ने बताया है कि घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम में गठित की गई है। उन्होंने विश्वास जताया है कि जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

epmty
epmty
Top