अमरावती टारगेट मर्डर-मुख्य आरोपी समेत 7 किए अरेस्ट

अमरावती टारगेट मर्डर-मुख्य आरोपी समेत 7 किए अरेस्ट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के समर्थन में लिखी पोस्ट को शेयर करने के आरोप में अमरावती में की गई उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी समेत अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में से छह लोगों ने दवा कारोबारी की गला काटकर हत्या कर दी थी। इस घटना के मुख्य आरोपी को कुछ देर बाद अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा।

रविवार को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने के आरोप में अमरावती में की गई दवा कारोबारी उमेश कोल्हे की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी इरफान शेख रहीम को पुलिस द्वारा कुछ देर बाद स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों में से 6 लोगों ने दवा कारोबारी की गला दबाकर हत्या की थी।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर की गई गिरफ्तारी के बाद अभी तक की जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मुख्य आरोपी इरफान शेख रहीम रायबर हेल्प लाईन के नाम की एक एनजीओ चलाता है। इससे तकरीबन 21 लोग जुड़े हुए हैं।

मिल रही जानकारी के मुताबिक हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी भी उसके एनजीओ के साथ जुड़े हुए हैं। इस मामले की जांच कर रही एजेंसी को रायबर हेल्पलाइन नाम के एनजीओ को खाडी के कुछ देशों के साथ पाकिस्तान से भी फंडिंग हो रही है। मुख्य आरोपी इरफान शेख रहीम को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए छठे आरोपी डॉ यूसुफ खान उर्फ बहादुर को 5 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है जिसे शनिवार को पकड़ा गया था। अमरावती में हुई इस हौलनाक घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

epmty
epmty
Top