राजदूत को भारत का मजाक उड़ाना पड़ा भारी- पडी तबादले की तलवार

राजदूत को भारत का मजाक उड़ाना पड़ा भारी- पडी तबादले की तलवार

नई दिल्ली। डब्ल्यूटीओ में भारत के चावल खरीद कार्यक्रम को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करने वाली राजदूत पर तबादले की मार पड़ गई है। इस मामले को लेकर नई दिल्ली की ओर से कड़ा विरोध दर्ज कराने के बाद थाईलैंड ने अपनी विवाद इस पद राजदूत को हटा दिया है।

शनिवार को थाईलैंड सरकार की ओर से अपनी राजदूत पिमचानोक वाॅनकोपोर्न पिटफीलड को विश्व व्यापार संगठन यानी डब्ल्यूटीओ के 13 वे मंत्री स्तरीय सम्मेलन से हटाकर वापस थाईलैंड आने के लिए कहा गया है। जानकारी मिल रही है कि थाईलैंड के विदेश सचिव ने उनका स्थान लिया है। इस मामले से जुड़े अफसर की ओर से कहा गया है कि भारत सरकार की ओर से मंगलवार को हुई एक परामर्श बैठक के दौरान राजदूत की टिप्पणियों पर गहरी निराशा जताई गई थी।

हटाई गई राजदूत ने नई दिल्ली पर आरोप लगाया था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चावल खरीद का कार्यक्रम लोगों के लिए नहीं बल्कि निर्यात बाजार पर कब्जा करने के लिए है। इसके बाद भारत की ओर से थाईलैंड सरकार के सामने इस मामले को लेकर अपना औपचारिक विरोध दर्ज कराया गया था और डब्ल्यू टी ओ प्रमुख, कृषि समिति के प्रमुख केन्या और यूएई के प्रति नाराजगी जताई थी। अधिकारी ने कहा है कि थाईलैंड की राजदूत को बदल दिया गया है।

epmty
epmty
Top