गजब- सीसी रोड के निर्माण के साथ उस पर यातायात के नहीं चलने का इंतजाम

गजब- सीसी रोड के निर्माण के साथ उस पर यातायात के नहीं चलने का इंतजाम

उमरिया। इसी साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पब्लिक को विकास दिखाने के उद्देश्य से कराए जा रहे सड़क निर्माण में मानक भी नहीं देखे जा रहे हैं। दिखाने के लिये अंधाधुंध तरीके से कराए जा रहे इस सड़क निर्माण के अंतर्गत रास्ते में खड़े खंबे के बावजूद सीसी सड़क बनवा दी गई। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि सीसी निर्माण के बाद इस सड़क से यातायात कैसे गुजर पाएगा?


दरअसल मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर से इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विकास यात्रा के अंतर्गत धड़ाधड़ सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। सामूहिक सड़कों के भूमि पूजन के बाद मानपुर वार्ड नंबर 9 में तकरीबन सात लाख रुपए की कीमत से बन रही सीसी रोड के निर्माण में नगर परिषद मानपुर अध्यक्ष की ओर से कुछ भी मानक नहीं देखे जा रहे हैं। नगर परिषद मानपुर के अध्यक्ष द्वारा किए गए भूमि पूजन के बाद आरंभ हुए सीसी सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार और उसके मजदूरों को बीच रास्ते में खड़ा हाई टेंशन लाइन की बिजली का खंबा दिखाई नहीं दिया। ठेकेदार ने बीच रास्ते में खड़े बिजली के खंभे की परवाह नहीं करते हुए अपने पैसे सीधे करने के लिए खंभे को बीच में लेकर सीसी रोड का निर्माण कर दिया। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि बीच सड़क में बिजली के खंभे के खड़े रहने के बाद इस मार्ग से यातायात किस तरह से गुजर पाएगा?


सरकारी अफसर और इंजीनियरों का भी हाल देखिए कि उन्हें भी बीच रास्ते में खड़ा यह बिजली का खंबा दिखाई नहीं दिया है। 24 घंटे चालू रहने वाले हाईटेंशन बिजली के करंट से सुसज्जित खंबे को हटवाने के लिए अब विभागीय अफसरों द्वारा एक बार फिर से टेंडर प्रक्रिया को शुरू करते हुए पहले निर्मित कराई यह सडक तोड़ी जाएगी और उसके बाद खंबा हटवाया जाएगा। सरकारी पैसे की बंदरबांट के लिए एक बार फिर से टेंडर प्रक्रिया शुरू करते हुए इस तोडी गई सीसी सड़क के निर्माण का काम शुरू होगा। अफसर, ठेकेदार और इंजीनियरों के इस गठजोड़ की वजह से भले ही पब्लिक को कितनी भी परेशानी होती रहे, इससे सरकार और अफसरों का कोई सरोकार नहीं है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

epmty
epmty
Top