गजब की चोरी- चौकीदार को बनाया बंधक- 10 लाख की दवा लेकर फरार

गजब की चोरी- चौकीदार को बनाया बंधक- 10 लाख की दवा लेकर फरार

मेरठ। गोदाम पर पहुंचे बदमाश वहां पर रखवाली कर रहे चौकीदार को बंधक बनाने के बाद गोदाम को खंगालकर लाखों रुपए की दवा को समेटकर फरार हो गए हैं। भारी भरकम लूट की इस घटना को चोरी में दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में आधा दर्जन से अधिक बदमाश दवाइयों को समेटकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।

जनपद मेरठ के रोहटा रोड निवासी गौतम कुमार ने मेरठ में अपना क्लीनिक खोल रखा है। जानी थाना क्षेत्र के भरा रोड पर चिकित्सक ने अपना गोदाम बना रखा है। रविवार की रात तकरीबन आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश चिकित्सक के गोदाम पर पहुंचे और वहां पर रखवाली कर रहे चौकीदार प्रदीप को उन्होंने बंधक बना लिया। इसके बाद पूरी तरह से बेवकूफ हुए बदमाशों ने चिकित्सक के गोदाम को खंगाला और वहां से मिली दवाइयों को समेटकर फरार हो गए। सोमवार की सवेरे जब चौकीदार गोदाम के भीतर बंधक बना हुआ मिला तो इस मामले की जानकारी हुई। गोदाम के भीतर लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद होना पाई गई है।

चौकीदार प्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया है कि रविवार को तकरीबन आधी रात के बाद आधा दर्जन बदमाश गोदाम में घुसे और उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने उसे बंधक बनाने के बाद एक कमरे के भीतर डाला और गोदाम से तकरीबन 1000000 रूपये की दवाइयों को लेकर फरार हो गए। सरधना थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस द्वारा लूटपाट की घटना का अल्पीकरण करते हुए इसे चोरी की वारदात में दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top