गजब- UP बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में मिल रहे गुरुजी को मिठाई के पैसे

गजब- UP बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में मिल रहे गुरुजी को मिठाई के पैसे

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम चल रहा है। तकरीबन 1 हफ्ते से चल रहे कापियों के जांच के काम के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं के भीतर लिखी मिलने वाली बातों एवं रुपयों को देखकर परीक्षक भी हैरान एवं परेशान हो रहे हैं। अभी तक उत्तर पुस्तिकाओं के माध्यम से नोटों का अंबार लग चुका है।

दरअसल हाल ही में पिछले दिनों हुई माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम राज्य भर के जिला मुख्यालय पर चल रहा है। शिक्षा विभाग की कोशिश है कि समय रहते कापियो के जांच के काम को निपटा कर जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं के परीक्षाफल को घोषित कर दिया जाए। जिसके चलते तेजी के साथ उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम चल रहा है।

लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं के भीतर गुरु जी को कॉपी जांचने के बदले मिठाई के पैसे भी मिल रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में मिल रहे 500 एवं 2000 रुपए के नोट को देखकर परीक्षक भी हैरान एवं परेशान हो रहे हैं। एक उत्तर पुस्तिका में लिखा गया है कि गुरुजी ज्यादा नहीं लिखा है... भविष्य मत खराब कीजिएगा.. यह मिठाई के पैसे हैं।

अभी तक सबसे ज्यादा धनराशि कठिन विषयों जैसे भौतिक विज्ञान, गणित एवं रसायन विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं में मिल चुकी है। यदि वाराणसी की बात की जाए तो यहां पर यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षकों को अभी तक 15000 रुपए की धनराशि मिल चुकी है। इनमें 100 से लेकर 500 एवं 2000 रुपए के नोट भी शामिल हैं।

epmty
epmty
Top